Home छत्तीसगढ़ ‘फिर उठूंगा, फिर लड़ूगा’ हार के बाद मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर

‘फिर उठूंगा, फिर लड़ूगा’ हार के बाद मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर

0

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर निराशा खत्म कर उम्मीद को बल देने वाली पोस्टर लगे हैं। इस पोस्टर में लिखा है, लड़ते-लड़ते भले ही में हारा हूं, लेकिन हारने का मुझे दुख नहीं है। ये लड़ाई मेरे महाराष्ट्र के लिए है, लड़ाई का कोई अंत नहीं। महाराष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा। जय महाराष्ट्र। अब यह पोस्टर खासा चर्चा में है।

 
महाविकास अघाड़ी में चिंतन-मंथन का दौर शुरू 
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद महाविकास अघाड़ी में चिंतन-मंथन का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को पार्टी के ताजा चुनावी हार से जोड़कर देखा जा रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार सफलता हासिल की है। महायुति गठबंधन ने प्रदेश की 280 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, महाविकास अघाड़ी को मात्र 40 सीटों पर जीत मिली है। 

महायुति में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उत्सुकता का माहौल 
महायुति में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उत्सुकता का माहौल है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अन्य सहयोगी दलों की तुलना में सर्वाधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसे देखते हुए भाजपा के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री का पद इस बार देवेंद्र फडणवीस को मिलना चाहिए। जबकि शिवसेना गुट के नेता लगातार मुख्यमंत्री पद की कमान एकनाथ शिंदे को दिए जाने की पैरोकारी कर रहे हैं। अब देखना यह है कि सेहरा किसके सिर बंधता है।