Home छत्तीसगढ़ मुरैना में तेज धमाके से गिरा मकान, हादसे में 4 महिलाओं की...

मुरैना में तेज धमाके से गिरा मकान, हादसे में 4 महिलाओं की हुई मौत;  5 लोग घायल

0

मुरैना। मुरैना के वीआईपी रोड इलाके में सोमवार देर रात तेज धमाके के साथ एक मकान गिर गया। इसके पड़ोस के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 4 महिलाओं की मौत की खबर है। पांच लोग घायल हैं। ब्लास्ट शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के मकान में हुआ। इसके आसपास के चार और मकान धराशाही हो गए। वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा के शव मिल गए हैं।

पड़ोस में बना राकेश राठौर का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौड़, पड़ोस में रहने वाले वासुदेव राठौर की बहू पूजा राठौर भी पूरी तरह जमीदोंज मकान के मलबे में दब गई है। मौके पर देसी पटाखों के खोखे भी मिले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश राठौर के घर में रात 12 बजे के आसपास धमाका हुआ।

पास में रहने वाले आकाश राठौर ने बताया कि आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो बाहर धूल का गुबार था। घायल अवस्था में राकेश राठौर का निकाला गया। अन्य दो लोग भी घायल है, जबकि राकेश की पत्नी को मलबे से नहीं निकाला जा सका है।

घर के आसपास देसी पटाखों के खोखे मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि धमाका पटाखों में ही हुआ है। दो दिन पहले सुमावली में भी पटाखों में धमाके से मकान क्षतिग्रस्त हुआ था, वहीं शहर के दत्तपुरा में मकान में पटाखों से हुए विस्फोट में मां बेटी की मौत हो चुकी है।