Home छत्तीसगढ़ दुकान में घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दीवार तोड़कर अंदर जाने से हजारों...

दुकान में घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दीवार तोड़कर अंदर जाने से हजारों का हुआ नुकसान

0

शहडोल जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई, जिससे दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर चालक की तलाश  शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी सगरा टोला निवासी राम किशोर मिश्रा का परिवार खाना खाने के बाद घर में सो रहा था। उनका घर दूकान के पीछे स्थित है। इस दौरान देर रात करीब 12:30 बजे अज्ञात वाहन दुकान के अंदर घुस गया। सुबह जब परिवार जागा तो देखा कि दुकान की दीवार और अंदर रखा फर्नीचर टूटा पड़ा था। मौके पर गाड़ी का एक टूटा हुआ हिस्सा मिला। 

परिवार ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नजर आई। सूचनाा पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी में गाड़ी नजर आई, लेकिन उसका नंबर स्पष्ट नहीं हो सका।

थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन और चालक का पता लगाने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही वाहन और उसके चालक का पता लगा लिया जाएगा। इस हादसे में दुकान और फर्नीचर को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।