Home छत्तीसगढ़ मप्र में रात का तापमान 6 डिग्री से नीचे गिरा

मप्र में रात का तापमान 6 डिग्री से नीचे गिरा

0

भोपाल । मप्र में रात का टेम्प्रेचर 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। उज्जैन में सोमवार रात पारा एक डिग्री गिरकर 11.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। एक दिन ये 12.2 डिग्री था। इंदौर में पिछले 24 घंटों से ठंड ने असर दिखाना शुरू किया। सोमवार को दिन का तापमान 27.5 (-2) डिग्री और रात का तापमान 1 डिग्री लुढक़कर 12.4 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह विजिबिलिटी 1200 मीटर थी और मौसम साफ है। सबसे कम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 5.6 डिग्री रहा।भोपाल, जबलपुर समेत 10 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम है। मौसम विभाग, भोपाल की वैज्ञानिक शिल्पा आप्टे ने बताया, अगले 3 से 4 दिन तक कड़ाके की ठंड के आसार नहीं हैं। दिसंबर में मौसम बदलेगा और तेज सर्दी पड़ेगी। आप्टे ने कहा कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म गया है। इस वजह से ग्वालियर-चंबल में बारिश होने के आसार नहीं हैं। उत्तरी हवाओं की रफ्तार भी कम है। इस वजह से अगले 3 से 4 दिन तक ठंड का असर कम होगा। यानी नवंबर के आखिरी दिनों में कड़ाके की ठंड नहीं रहेगी।

पहाड़ों में बर्फबारी से दिसंबर में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ा। अब हिमाचल प्रदेश में भी बर्फ गिर रही है। ऐसे में हवा की रफ्तार बढऩे का अनुमान है। ऐसा होता है तो दिसंबर के पहले सप्ताह से ही मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, जो पूरे महीने बना रहेगा।

भोपाल, जबलपुर में 10 डिग्री से नीचे तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार-सोमवार की रात भोपाल, जबलपुर में टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। भोपाल में यह 9.6 डिग्री और जबलपुर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में 5.6 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 7.3 डिग्री, मंडला में 7.8 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 8.6 डिग्री, उमरिया में 9.3 डिग्री, राजगढ़ में 9.6 डिग्री और नौगांव में तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मलाजखंड, छिंदवाड़ा, बैतूल, रीवा, खरगोन, टीकमगढ़, रायसेन और गुना में पारा 12 डिग्री से कम रहा। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 13.7 डिग्री, ग्वालियर में 12.1 डिग्री और उज्जैन में पारा 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।