Home छत्तीसगढ़ राघवेंद्र जोशी बने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए प्रमुख, मिसाइल क्षेत्र में शानदार...

राघवेंद्र जोशी बने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए प्रमुख, मिसाइल क्षेत्र में शानदार योगदान

0

प्रख्यात मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी को ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह 1 दिसंबर को अपनी नई नियुक्ति ग्रहण करेंगे। इसकी जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी। ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत और रूस का संयुक्त एयरोस्पेस और रक्षा निगम है। नई दिल्ली में मुख्यालय, यह क्रूज मिसाइलों का निर्माण करता है। इसकी स्थापना भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और रूस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में की गई थी।