Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद, 6 मिनट बाद...

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद, 6 मिनट बाद ऑन हुआ 

0

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कहा कि जहां हमारी सरकार आएगी, वहां जाति जनगणना कराएंगे। हम ये तेलंगाना में कर रहे हैं। राहुल ने ये बात दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के संविधान रक्षक कार्यक्रम के दौरान कही। नेता प्रतिपक्ष के भाषण के दौरान उनका माइक बंद हो गया।राहुल का माइक जब 6 मिनट बाद ऑन हुआ तो उन्होंने कहा कि जो दलितों की बात करेगा, उसका माइक बंद होगा। अगर हिंदुस्तान की जनगणना को देखें तो 15 प्रतिशत दलित, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं, लेकिन पिछड़े वर्ग के कितने हैं, ये नहीं पता। पिछड़ा वर्ग 50 प्रतिशत से कम नहीं है। हिंदुस्तान की 90 प्रतिशत आबादी इन्हीं वर्गों से है।

 माइक बंद कर दो, फिर भी बोलता रहूंगा
राहुल ने कहा कि जो भी इस देश में 3 हजार साल से दलितों की, आदिवासियों की बात करता है, उसका माइक ऑफ हो जाता है। काफी लोग आए, कहने लगे जाकर बैठ जाइए, मैंने कहा कि मैं खड़ा रहूंगा। मैंने कहा कि माइक जितना ऑफ करना है करो, मैं खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि यहां रोहित वेमुला जी की तस्वीर है पीछे, वे बोलना चाहते थे, उन्हें चुप करा दिया गया। हर दिन आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग का युवा सपना देखता है, मैं डॉक्टर-इंजीनियर बनूं, मीडिया में जाऊं, अफसर बनू, लेकिन सच्चाई यह है कि देश का पूरा सिस्टम पिछड़ों-दलितों-आदिवासियों के खिलाफ खड़ा हुआ है। ऐसा नहीं होता तो मीडिया में हमें ओबीसी-दलित वर्ग के पत्रकार, एंकर और मालिक दिखते। आपको हिंदुस्तान की 200 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में एक दलित-ओबीसी-पिछड़ा नहीं मिलेगा। आपको कहा जाता है कि ये देश आपका है। इस देश में आपकी भागीदारी है, लेकिन डेटा देखें तो ये झूठ साबित होता है।

सरकार सबकुछ प्राइवेटाइज करना चाहती है
राहुल बोले कि आपके सामने दीवार खड़ी है। आपके सामने दीवार को नरेंद्र मोदी और आरएसएस मजबूत करते जा रहे हैं। दीवार में सीमेंट डाल देते हैं। सबकुछ प्राइवेटाइज कर दिया। पहले सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल हुआ करते थे। आज दलित को आदिवासी को किसानों को कोई भी इलाज की जरूरत हो, लाखों रुपए आपकी जेब से निकल जाते हैं।

 जाति जनगणना के हिसाब से पॉलिसी बनाएंगे
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार के हाथ ये डेटा आएगा, विकास करने का तरीका बदल जाएगा। विकास की सोच की बुनियाद बनेगी। तेलंगाना में हमने काम शुरू कर दिया है। जाति जनगणना के रिजल्ट के आधार पर हमारी पॉलिसी बनेगी। इससे भाजपा डरती है। भाजपा चाहती है कि 4-5 प्रतिशत लोग अरबपति बनें और इतने ही लोग हिंदुस्तान को कंट्रोल करें। राहुल ने कहा कि हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं। हिंदुस्तान के सभी लोग समान हैं। आप इन संदेशों को हिंदुस्तान के कोने-कोने में जाकर फैलाइए। देश में 90 फीसदी लोगों के साथ रोज हर मिनट अन्याय हो रहा है। इसे खत्म करने का तरीका जाति जनगणना और रिजर्वेशन को 50 फीसदी से ज्यादा करना है।