Home छत्तीसगढ़ यशस्वी जायसवाल को लेकर संदीप पटेल ने की बड़ी भविष्यवाणी कहा …

यशस्वी जायसवाल को लेकर संदीप पटेल ने की बड़ी भविष्यवाणी कहा …

0

पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का कहर ऑस्ट्रेलिया पर क्या टूटा, उसका असर भी दिखना शुरू होगा. ऑस्ट्रेलियाई अब उनके नाम की माला जप रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी उनके नाम की तारीफ करते थक नहीं रहे. और, उन्हीं में से एक नाम ग्लेन मैक्सवेल का है, जिन्होंने ये भविष्यवाणी की है कि टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी 40 से ज्यादा शतक ठोकेंगे, उससे कम नहीं. मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, पंर्थ में उन्होंने यशस्वी को कमाल की स्क्रिप्ट लिखते देखा तो उसके बाद किए पॉडकास्ट में उनकी तारीफों के पुल बांधते थमे नहीं.

जायसवाल के 40 प्लस टेस्ट शतक ठोकने की हुई भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पॉडकास्ट में यशस्वी की क्षमता और काबिलियत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनमें हर कंडीशन में ढलने की क्षमता है. उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगता नहीं कि उनमें ज्यादा कमजोरियां हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यशस्वी 40 से ज्यादा टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच सकते हैं

मैक्सवेल ने द ग्रेड क्रिकेटर के पॉडकास्ट में कहा कि जायसवाल ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में 40 से ज्यादा शतक ठोक सकते हैं. वो कुछ अलग और अनोखा करेंगे. उनमें अलग-अलग माहौल में ढलने की गजब की क्षमता है. मैक्सवेल ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया उन्हें रोकने के तरीके नहीं ढूंढ़ता है को हालात भयानक हो सकते हैं.

पर्थ में शतक जड़कर यशस्वी ने क्या किया हासिल?
यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शतक जमाकर कई रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और पहले ही टेस्ट मैच में जड़ा. ऐसा करने वाले वो तीसरे भारतीय हैं. ये उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक है. कमाल की बात ये है कि यशस्वी ने अपने चारों शतकीय पारी के दौरान 150 प्लस का आंकड़ा पार किया है. वो करियर के पहले 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज भी हैं. 15 टेस्ट के बाद यशस्वी के खाते में 58.07 की औसत से 1568 रन हैं. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.