Home छत्तीसगढ़ वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023: महिला प्रतीक्षारत शिक्षिका का रोते हुए और...

वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023: महिला प्रतीक्षारत शिक्षिका का रोते हुए और सिर मुंडवाने की चेतावनी का वीडियो वायरल, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

0

भोपाल: मध्य प्रदेश में हायर सेकेंडरी यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पद बढ़ाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भर्ती से जुड़ी एक महिला वेटिंग टीचर रोते हुए अपना दर्द बता रही है और सरकार को अपना सिर मुंडवाने की चेतावनी दे रही है. मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सवाल उठाए हैं. वीडियो बुंदेलखंड इलाके की महिला वेटिंग टीचर सुमन अहिरवार का बताया जा रहा है. उमंग सिंघार ने महिला वेटिंग टीचर का वीडियो पोस्ट कर सरकार पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हायर सेकेंडरी (श्रेणी 1) शिक्षक भर्ती 2023 में 8 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें आधे से ज्यादा बैकलॉग पद हैं।

प्रदेश में अकेले हायर सेकेंडरी (श्रेणी 1) शिक्षकों के 35 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। भर्ती में पद बढ़ाने के लिए वेटिंग शिक्षक भोपाल में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। महिला अभ्यर्थी सिर मुंडवाने की तैयारी कर रही हैं। वैसे, उनकी चेतावनी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। क्या सीएम और शिक्षा मंत्री को इसकी जानकारी है या नहीं!

8 नवंबर को थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

100 में से 90 से 92 अंक लाने के बाद भी नौकरी न मिलने से वेटिंग शिक्षकों का सब्र टूट रहा है। खासकर महिला अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। 8 नवंबर को भी महिला वेटिंग शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय के बाहर थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। अब वे दिसंबर में भोपाल में एकत्र होकर सामूहिक रूप से अपने बालों का त्याग करने जा रही हैं।

विधानसभा में भी उठ सकता है मुद्दा

प्रतीक्षारत शिक्षक विधानसभा सत्र के आसपास प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ट्वीट ने भी प्रतीक्षारत शिक्षकों की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा में भी यह मुद्दा उठ सकता है।

20 हजार पद बढ़ाने की मांग

19 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा विभाग ने 2900 शिक्षकों को ज्वाइनिंग दे दी है। इसके बावजूद प्रदेश में अभी भी उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। शिक्षक लगातार सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। बताया गया कि अकेले वर्ग 1 में 35 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। यही वजह है कि प्रतीक्षारत शिक्षक 20 हजार वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं।