Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में रबी फसल की बुवाई, जानिए खाद बीज का रकबा और...

छत्तीसगढ़ में रबी फसल की बुवाई, जानिए खाद बीज का रकबा और लक्ष्य

0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 19.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 0.73 लाख क्विंटल बीज और 0.67 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किया जा चुका है। रबी फसलों के लिए किसानों को 112.28 करोड़ रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण भी दिया गया है।

रबी फसलों को बढ़ावा देने के प्रयास

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024-25 में रबी फसलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष रबी फसलों की बुआई का लक्ष्य 19.25 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से 5.57 लाख हेक्टेयर यानी करीब 29 प्रतिशत बुआई हो चुकी है। पिछले वर्ष 19.19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई का लक्ष्य रखा गया था।

वर्ष 2024-25 के लिए 2.89 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित करने का लक्ष्य है। अब तक 1.27 लाख क्विंटल बीज का भण्डारण किया जा चुका है तथा 0.73 लाख क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। यह कुल भण्डारण का 57 प्रतिशत है। इस वर्ष 4.65 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित करने का लक्ष्य है। अब तक 3.79 लाख मीट्रिक टन खाद का भण्डारण किया जा चुका है तथा 0.67 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। यह कुल भण्डारण का 18 प्रतिशत है।

रबी फसलों के लिए किसानों को ऋण

खरीफ सीजन की तरह ही रबी फसलों के लिए भी छत्तीसगढ़ के किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण दिया जा रहा है। अब तक किसानों को 112 करोड़ 28 लाख रुपए का ऋण दिया जा चुका है।