Home छत्तीसगढ़ बारात के स्वागत में बलवा, दोनों पक्षों के खिलाफ जुर्म दर्ज

बारात के स्वागत में बलवा, दोनों पक्षों के खिलाफ जुर्म दर्ज

0

बिलासपुर । पुराना बस स्टैंड स्थित जगन्नाथ मंगलम शादी भवन में कश्यप परिवार का विवाह समारोह एक गंभीर विवाद में बदल गया। घटना रात्रि करीब 12:30 से 1 बजे के बीच की है, जब बारात स्वागत के दौरान आमंत्रित मेहमानों के प्रवेश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। विवाद की शुरुआत तब हुई जब कुछ आमंत्रित मेहमानों के पार्टी हॉल में प्रवेश को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई। इस छोटे से मुद्दे ने विवाद का रूप ले लिया और दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए। देखते ही देखते स्थिति मारपीट में बदल गई, जिससे शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शैलेंद्र कश्यप की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं राजा कश्यप की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विवाद की वास्तविक वजह क्या थी और किस पक्ष ने पहले उकसाया। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।