Home छत्तीसगढ़ संसद में राहुल ने प्रियंका की फोटो खींची

संसद में राहुल ने प्रियंका की फोटो खींची

0

नई दिल्ली। वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को पहली बार लोकसभा पहुंची। इस दौरान जैसे ही प्रियंका सीढ़ियां चढ़ना शुरू कीं, राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, स्टॉप… स्टॉप!। प्रियंका रुक गईं और चौंककर भाई की ओर देखने लगीं। तभी राहुल ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और बोले, मुझे भी एक फोटो लेने दो। इस पर वहां मौजूद सांसद और नेता मुस्कुराने लगे। प्रियंका ने चलते हुए भी फोटो खींचने का आग्रह किया, तो राहुल गांधी पूरे फोटोग्राफर बन गए। उन्होंने अपनी बहन के अलग-अलग एंगल से तस्वीरें लीं। तस्वीरें लेने के बाद उन्होंने प्रियंका को दिखाया और दोनों मुस्कुराए। 

भाई-बहन की बॉन्डिंग देखकर अन्य नेता मुस्कुराये
यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी सांसद ठहाके लगाते रहे। राहुल और प्रियंका गांधी की बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहती है। दोनों हर मौके पर एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। अब जब प्रियंका लोकसभा में आ गई हैं, तो वह राहुल के साथ सत्ता पक्ष पर हमले करने में सहयोग करेंगी। हालही में संपन्न उपचुनावों में प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से सांसद बनकर अपनी राजनीतिक शुरुआत की है। चुनावी मैदान में प्रियंका की शुरुआत 20 साल बाद हुई है, जब उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान रायबरेली में सोनिया गांधी व अमेठी में राहुल गांधी के लिए प्रचार किया था। प्रियंका गांधी के लोकसभा में प्रवेश के साथ राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी समेत तीनों अब संसद सदस्य बन गए हैं। सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं।