Home छत्तीसगढ़ अब बुजुर्गों को नहीं देना होगा इनकम टैक्स, केंद्र सरकार का बड़ा...

अब बुजुर्गों को नहीं देना होगा इनकम टैक्स, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान; जानें क्या है सच्चाई (Fact Check)…

0

जरूरी अपडेट्स के साथ सोशल मीडिया पर झूठी खबरों की की भी भरमार है।

अब ऐसी ही कई प्लेटफॉर्म्स पर भारत की कर व्यवस्था में बदलाव से जुड़ा हुआ एक संदेश वायरल हो रहा है।

दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार आबादी के एक वर्ग को टैक्स देने से छूट देने का ऐलान कर चुकी है। हालांकि, जांच के दौरान यह दावा फर्जी निकला।

वायरल दावा- नहीं देना होगा टैक्स

PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो ने वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टैक्स नहीं देना होगा।

अंग्रेजी संदेश के साथ वायरल पोस्ट के मुताबिक, ‘केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान। इन लोगों को नहीं देना होगा टैक्स। …75 से ज्यादा की उम्र के सीनियर सिटिजन्स को अपनी आय पर टैक्स नहीं देना होगा।’

सामने आया सच

जांच में यह संदेश फर्जी पाया गया है। PIB ने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर एक मैसेज सर्कुलेट किया जा रहा है कि भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, तो 75 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब टैक्स नहीं देना होगा। यह संदेश फर्जी है।’

PIB ने जानकारी दी है कि 75 साल से ज्यादा के वरिष्ठ नागरिक, जिनकी आय सिर्फ पेंशन और ब्याज से है, उन्हें ITR दाखिल करने से छूट मिलती है।

साथ ही अगर कोई टैक्स लागू है तो आय की गणना और पात्र कटौतियों के बाद तय बैंक ही उसे काट लेता है।

The post अब बुजुर्गों को नहीं देना होगा इनकम टैक्स, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान; जानें क्या है सच्चाई (Fact Check)… appeared first on .