Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कोंडागांव से नारायनपुर मार्ग अति जर्जर हो चुकी है

कोंडागांव से नारायनपुर मार्ग अति जर्जर हो चुकी है

0

कोंडागांव से नारायणपुर का मार्ग अति जीर्ण शीर्ण अवस्था में आए चुकी है । लोगों में आने जाने लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर यदि आप कर चला रहे हो तो 20..से  30 किलोमीटर की स्पीड से ज्यादा स्पीड गाड़ी चल ही नहीं पा रही है । जगह-जगह से सड़क उखड़ चुकी है ।यह क्षेत्र अंदरूनी और  माओवादियों के प्रभाव वाला क्षेत्र है  । इस सड़क का रखरखाव कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग करता है । बारिश के बाद चार माह हो चुके हैं लेकिन इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने पर बताया कि उन्होंने कई दफा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से निवेदन किया है, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है । क्षेत्र को जोड़ने वाली यह एकमात्र सड़क है ,जिसे अच्छा रखना अति आवश्यक है ।प्रदेश और केंद्र की सरकार उत्तम सड़कों और आवागमन के साधन ,सड़कों इंफ्रास्ट्रक्चर आदि का बखान भरपूर करती हैं ,लेकिन वास्तविक स्थिति इस क्षेत्र की सड़क को देखकर अंदाजा हो जाता है, की शेष मार्ग की क्या हालत होगी । यह राष्ट्रीय राजमार्ग  है । क्षेत्र पर आने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले ग्राम  बेनूर,  आदि प्रभावित है। जबकि कोंडागांव से नारायणपुर की दूरी मात्र 52 किलोमीटर है । 52 किलोमीटर जाने में ढाई घंटे से अधिक समय लग रहा है ।