Home छत्तीसगढ़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा 1 दिसंबर को इन्दौर आएंगे 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा 1 दिसंबर को इन्दौर आएंगे 

0

इन्दौर, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में 1 दिसंबर को होने वाले NACO (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) के प्रोग्राम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शिरकत करेंगे। नड्‌डा के इंदौर प्रवास को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार NACO ( राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) का प्रोग्राम 1 दिसंबर को इंदौर के डीएवीवी ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शामिल होंगे। उनके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव व कई जनप्रतिनिधि भी इसमें शिरकत करेंगे। इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।