Home छत्तीसगढ़ पिता बोले- घंटों तक गेम खेलती थी, PUBG की लत ने बेटी...

पिता बोले- घंटों तक गेम खेलती थी, PUBG की लत ने बेटी को घर छोड़ने पर किया मजबूर 

0

फिरोजपुर। पबजी गेम के सम्मोहन ने एक बार फिर रंग दिखाया। मोबाइल पर पबजी खेलने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा सुबह चार बजे उठी और घर से बिना बताए कहीं चली गई। पूरा परिवार परेशान है व तलाश में जुटा हुआ है।

घटना 22 नवंबर की है। ममदोट के गांव पुढाणी जल्लोके के सुक्खा सिंह ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री अंजू बाला गांव के ही स्कूल में पढ़ती है। घर पर वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलती रहती थी। वह गेम की इतनी आदी हो चुकी थी कि कई घंटों तक उसी पर लगी रहती थी व परिवार की ओर से रोकने पर किसी की बात नहीं मानती थी।

उन्होंने बताया कि जब बेटी अंजू बाला सुबह चार बजे घर से निकली, उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। सुबह करीब छह बजे परिवार के सदस्य जागे तो बेटी गायब थी। उन्होंने घर में ही तलाश की, लेकिन नहीं मिली। बाद में गांव और आसपास भी ढूंढा, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला।

थाना गुरुहरसहाय के एएसआइ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। किशोरी के मोबाइल फोन की लोकेशन व काल डिटेल का पता करने के लिए एसएसपी आफिस को लिखा है।
पुलिस पता कर रही है कि अंतिम बार उसका फोन किसको गया था। जब पूछा कि मोबाइल लोकेशन व काल डिटेल पता करने में इतना समय लगता है तो उन्होंने कहा कि डिटेल मिलते ही कार्रवाई शुरू करेंगे।

कई बच्चे उठा चुके हैं खौफनाक कदम
बता दें कि पबजी की लत बहुत खराब है। इसकी लत में आकर बच्चे खौफनाक कदम उठा लेते हैं। कई ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें बच्चे अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर लेते हैं। वहीं, एक ऐसी ही घटना में पबजी ने आठवीं कक्षा के छात्र की जान ले ली थी।

चौथी क्लास के छात्र ने कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार ने बताया कि वह दिन-रात पबजी खेलता रहता था। रात में भी वह पबजी खेल रहा था। चार दिनों से उसे बुखार आ रहा था। जिसके कारण वह स्कूल नहीं जा रहा था।