Home छत्तीसगढ़ मप्र में नए साल में, नई कांग्रेस

मप्र में नए साल में, नई कांग्रेस

0

भोपाल । प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद से कांग्रेस में जबर्दस्त उत्साह है। अब पार्टी अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए जुटने जा रही है। इससे पहले कांग्रेस में पंचायत से लेकर प्रदेश भर में बड़ा बदलाव होना है। अगले एक महीने के भीतर कांग्रेस संगठन में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा। तेजतर्रार एवं कांग्रेस के लिए समर्पित नेताओं को ही संगठन में जगह मिलेगा। यानी नए साल 2025 में कांगे्रस पूरी तरह से नए रूपरंग में दिखाई देगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेेस में पीढ़ी परिवर्तन में बात कही है।पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस में बदलाव को लेकर साफ कहा कि पूरा संगठन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में ही संगठित होगा। कांग्रेस के लिए समर्पित नेताओं को जगह मिलेगी। ब्लॉक एवं जिलों कमेटियों के लिए पर्यक्षक भेज दिए गए हैं। पटवारी ने कहा कि उन्हें न तो मुख्यमंत्री बनना है और न ही मंत्री, लेकिन अगली सरकार कांग्रेस की बने। इसको ध्यान में रखकर ही मप्र में कांग्रेस काम करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर ज्यादातर ब्लॉक एवं जिलाध्यक्ष 35 से 45 साल की आयु के ही होंगे। नए लोगों के आने से वरिष्ठ नेताओं की पूछपरख कम नहीं होगी। वरिष्ठ नेताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा।

इतिहास में पहली बार पंचायत कांग्रेस
पटवारी ने कहा कि पार्टी के इतिहास में पहली बार मप्र में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी बनने जा रही है। शहरी क्षेत्र में मोहल्ला समितियां बनेंगी। नए साल में इसकी शुरूआत हो जाएगी। अब गांवों में भी कांग्रेस का कैडर खड़ा होगा। हाईकमान के पास पंचायत एवं मोहल्ला समितियों के पदाधिकारियों का डाटा रहेगा।

प्रदेश मुख्यालय में खुलेगा चुनाव विंग
कांग्रेस में अभी तक चुनाव को लेकर कोई विशेष विंग नहीं है। अब नई विंग बनेगी। जिसमें पदाधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेंगे। जो अगले चुनावों के लिए क्षेत्रवार मतदाता सूचियों से लेकर, परिसीमन आदि की निगरानी का काम करेगी।