Home छत्तीसगढ़ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर किया हमला, पूछा- लॉरेंस बिश्नोई को...

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर किया हमला, पूछा- लॉरेंस बिश्नोई को BJP का संरक्षण क्यों?

0

दिल्ली: दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह चुप क्यों हैं. हम जो फिल्मों में देखते थे, वो आज दिल्ली में हो रहा है. खुलेआम गोलियां चल रही हैं. राजधानी में हुईं वारदातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दहशत फैला रखी है. वो गुजरात की जेल में बंद है और वहां से धमकियां दे रहा है. ये कैसे हो रहा है, समझ नहीं आ रहा. अमित शाह कर क्या रहे हैं. इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है. आज दिल्ली को गैंगस्टर्स कैपिटल के नाम से जाना जा रहा है.

व्यापारी धमकियों के कारण दिल्ली छोड़ने पर मजबूर
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज हर व्यापारी और महिलाएं डरी हुई हैं. व्यापारियों को धमकी देकर पैसे मांगे जा रहे हैं. व्यापारी दिल्ली छोड़कर बाहर जा रहे हैं. बच्चे बेरोजगार हो रहे हैं. बेरोजगार बच्चे गैंगस्टर्स के लिए काम करने पर मजबूर हैं. लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती की जेल में क्या बीजेपी का संरक्षण मिला है? अमित शाह को जवाब देना होगा कि अपराधी इतना बेखौफ क्यों हैं.

दिल्ली में अपहरण की घटनाएं
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह जीरो टॉलरेंस की बात करके बस दिखावा करते हैं. वो दिखावा करने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हैं. एनसीआरबी का डेटा कहता है कि पिछले एक साल में अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं. बिश्नोई, भाऊ जैसे दर्जनभर गैंग दिल्ली में सक्रिय हैं. सभी को पता है कि दिल्ली में क्या चल रहा है. बस अमित शाह को नहीं पता है कि क्या हो रहा है.

गैंगस्टर्स दिल्ली पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं
उन्होंने कहा, गैंगस्टर खुलेआम दिल्ली पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. दिल्ली की जनता किससे सुरक्षा मांगे. दिल्ली की जनता कहां जाए. आखिर दिल्ली में चल क्या रहा है. गैंगस्टर्स ने अपने इलाके बांट रखे हैं. अमित शाह से मैं कहना चाहता हूं कि जीरो टॉलरेंस के खोखले वादों से कुछ नहीं चलेगा. जब दिल्ली को सुरक्षा की जरूरत थी, तब आप चुनावी रैलियों में व्यस्त थे. आप कब जागेंगे. या तो आप जाग जाओ, नहीं तो दिल्ली की जनता को आपको जगाने के लिए कुछ करना होगा.