Home छत्तीसगढ़ मसूदपुर डेरी में शहीद भगत सिंह की मूर्ति खंडित, असामाजिक तत्वों का...

मसूदपुर डेरी में शहीद भगत सिंह की मूर्ति खंडित, असामाजिक तत्वों का आरोप

0

दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मसूदपुर डेरी इलाके में शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति के सौंदर्यकरण में लगे मार्बल के पत्थर और मूर्ति के ऊपर लगा शीशे का कवर असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है. यह घटना स्थानीय लोगों के लिए बेहद हैरान कर देने वाली है, जिसके कारण लोगों नाराजगी फैल गई है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व निगम पार्षद मनोज महलावत ने वसंत कुंज थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने दिल्ली पुलिस से इस घटना की तहकीकात की मांग की. ऐसा माना जा रहा है कि असामाजिक तत्व रात के अंधेरे में आए थे और उन्होंने मार्बल के पत्थर को टुकड़े-टुकड़े कर दिया. 

हालांकि, शहीद भगत सिंह की मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ. जब असामाजिक तत्वों ने मूर्ति पर पत्थर मारा, तो शीशे का कवर होने के कारण मूर्ति बच गई. शीशे के टूटने की आवाज सुनकर वे लोग वहां से भाग खड़े हुए. यह राहत की बात है कि मूर्ति सुरक्षित रही.

शहीद भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की मूर्ति को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी आस्था है. इस पार्क में हर राष्ट्रीय त्योहार और शहीद ए आजम के जन्मदिन पर भारी संख्या में युवा इकट्ठा होते हैं. भगत सिंह के प्रति युवाओं की श्रद्धा और प्रेम इस घटना के बाद और भी बढ़ गई है.