भोपाल । राज्य की मोहन सरकार 2025-26 की बजट तैयारी में जुट गई है। सरकार ने बजट के लिए आम जनता से 15 जनवरी तक ऑनलाइन सुझाव मांगे है। सरकार की ओर से सुझाव एवं मार्गदर्शन मांगे गए हैं। यह सुझाव 15 जनवरी 2025 तक लिए जाएंगे। सुझावों के साथ आम नागरिक अपना नाम, शहर, जिला, पिनकोड एवं मोबाइल नंर भी अंकित करना होगा। दरअसल वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारियां शुरू हैं। बजट में आमजन के सुझाव लेने का कार्य पिछले कई सालों से बीजेपी की सरकार कर रही है। इसी तारतम्य में प्रदेश के आम नागरिक से राज्य के बजट को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव देने को कहा है। सरकार ने प्रदेश के लोगों से पूछा है कि किस जिले में किस तहसील में किस तरह के उद्योग या लघु उद्योग लगाए जा सकते हैं, जिससे रोजगार बढ़ सके। प्रदेश में पुराने शहरों की सडक़ों, गलियारों के चौड़ीकरण, कस्बों के अंतर्विकास और अतिक्रमण व झुग्गीमुक्त बनाने को लेकर भी सुझाव देने के लिए कहा है। जनता सरकार से क्या चाहती हैं, योजनाओं में सुधार,बदलाव की जरूरत है तो अपना फीडबैक सीधे राज्य तक पहुंचा सकते हैं।