Home छत्तीसगढ़ महतारी वंदन से जुड़ी महिलाओं को सरकार देगी 25 हजार रुपए, नई...

महतारी वंदन से जुड़ी महिलाओं को सरकार देगी 25 हजार रुपए, नई योजना शुरू, जानें कैसे उठाएं लाभ

0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए एक और खुशखबरी है। सरकार ने महिलाओं से जुड़ी एक और नई योजना शुरू की है। जिसके तहत सरकार उन्हें 25 हजार रुपए देगी। इससे महिलाओं के लिए स्वरोजगार का रास्ता भी खुलेगा।

वित्त मंत्री ने नई योजना की शुरुआत की

सरकार ने महिलाओं के स्वरोजगार के लिए महतारी शक्ति ऋण योजना शुरू की है। मंत्री ने अपने आवासीय कार्यालय में योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विनोद अरोड़ा भी मौजूद थे।

जानिए कैसे उठाएं लाभ

राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरोड़ा ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत जिन बहनों का ग्रामीण बैंक में खाता है और जिनके खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा है, उन्हें बिना किसी औपचारिकता के स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई महतारी शक्ति ऋण योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस योजना से न केवल महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि स्वरोजगार के जरिए अपने परिवार और समाज को मजबूत आधार देने में भी मदद मिलेगी।

सरकार दे रही है हर महीने 1000 रुपए

सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं के खातों में हर महीने 1000 रुपए जमा करा रही है। भाजपा सरकार ने इसे मोदी की गारंटी बताया है। वहीं, सरकार के सत्ता में आने के तीन महीने के भीतर ही यह राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है।