Home छत्तीसगढ़ एमपी में ‘पैसा दो और काम पाओ’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता...

एमपी में ‘पैसा दो और काम पाओ’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट से मची हलचल

0

भोपाल: मध्य प्रदेश में हिंसक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। ऐसे में कांग्रेसी राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। अब कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ ने भी कानून व्यवस्था के बहाने राज्य की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने मप्र में 'पैसा दो और काम लो' के सिद्धांत को लागू किया है। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ के ट्वीट ने सियासी माहौल गरमा दिया।

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर राज्य की खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। कमल नाथ ने सीएम मोहन यादव के राज्य में निवेश लाने के प्रयासों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे जनता के साथ निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा और राज्य में तरक्की और खुशहाली आएगी।

कमल नाथ ने ट्वीट में लिखा-

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 बार-बार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश लाने का दावा कर रहे हैं। इससे पहले भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भी 17 साल तक इसी तरह के दावे करते रहे हैं। इन दावों की हकीकत प्रदेश की जनता के सामने है।

मुख्यमंत्री को सबसे पहले यह समझना होगा कि निवेश विश्वास से आता है। लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था की जो हालत है, जिस तरह से महिलाएं, दलित, आदिवासी अत्याचारों का शिकार हैं, किसान परेशान हैं और युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, ऐसे हालात में विश्वास कायम नहीं हो सकता। दूसरी ओर भाजपा ने प्रदेश में 'पैसा दो, काम पाओ' के सिद्धांत को लागू किया है। इन हालात में निवेश की घोषणा तो की जा सकती है लेकिन वास्तविक निवेश लाना मुश्किल है जिससे प्रदेश में रोजगार बढ़े।

इसलिए मेरी मुख्यमंत्री को सलाह है कि वे हेडलाइन मैनेजमेंट और इवेंट मैनेजमेंट छोड़कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें, ताकि जनता और निवेशकों दोनों का प्रदेश पर विश्वास बना रहे और प्रदेश तरक्की करे और समृद्ध हो।