Home छत्तीसगढ़ तुष्टिकरण की राजनीति न होती, तो भारत आज एक विकसित देश होता:...

तुष्टिकरण की राजनीति न होती, तो भारत आज एक विकसित देश होता: केशव प्रसाद मौर्य 

0

लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए उन्हें सांपनाथ और नागनाथ बताया है। उन्होंने दोनों दलों पर समाज को बांटने और तुष्टिकरण की राजनीति के जरिए देश की प्रगति को रोकने का आरोप लगाया है। 
मौर्य ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मुस्लिमों को हिंदुओं के खिलाफ खड़ा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश ने तुष्टिकरण की राजनीति की भारी कीमत चुकाई है, और यदि यह राजनीति न होती, तो भारत आज एक विकसित देश होता। संभल विवाद पर मौर्य ने कहा कि वहां कोई दंगा नहीं हुआ, बल्कि यह दो अपराधियों के बीच आपसी संघर्ष था। उन्होंने सपा सांसद और विधायकों पर इस घटना को तूल देकर माहौल खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब संभल में शांति है, तो सपा क्यों वहां का माहौल बिगाड़ना चाहती है। मौर्य ने साफ कहा कि प्रदेश सरकार अपराध मुक्त समाज और सुशासन के प्रति प्रतिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून के खिलाफ काम करेगा, तो सरकार और न्यायपालिका अपना काम करेगी। उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन अगर किसान की आड़ में कोई गलत काम करेगा, तो उसका वही हाल होगा जो हरियाणा में कांग्रेस का हुआ है। 

सरकार हर नागरिक की भलाई के लिए काम कर रही
मौर्य ने कहा कि सरकार हर नागरिक की भलाई के लिए काम कर रही है और किसी को भी अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य पीएम मोदी को रोकना है, लेकिन यह कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में गठबंधन की विफलताओं का हवाला देते हुए कहा कि जनता ने विपक्ष की राजनीति को नकार दिया है। मौर्य ने दावा किया कि आने वाले समय में दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन हैं, जबकि अखिलेश अपराधियों और माफियाओं के संरक्षक हैं। उन्होंने सपा पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में हार के बाद पार्टी अभी तक इससे उबर नहीं पाई है। मौर्य ने विश्वास जताया कि बीजेपी के नेतृत्व में यूपी और देश दोनों विकास के पथ पर अग्रसर रहेंगे।