Home छत्तीसगढ़ “एयरपोर्ट पर फंसे यशस्वी जायसवाल, फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने...

“एयरपोर्ट पर फंसे यशस्वी जायसवाल, फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की मदद”

0

Yashasvi Jaiswal Stuck At Airport: भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शानदार पारी खेलते हुए 161 रन (भारत की दूसरी पारी के दौरान) बनाए थे. जायसवाल की इस पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शतकवीर यशस्वी जायसवाल एयरपोर्ट पर फंसे हुए नजर आए. 

बता दें कि टीम इंडिया पहले ही एडिलेड पहुंच चुकी है, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से आज टीम के एडिलेड पहुंचने का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल एयरपोर्ट पर फंसे हुए नजर आए. 

जायसवाल को देख रोहित शर्मा ने कहा, "फंस गया वो." फिर शुभमन गिल ने कहा, "उधरा लिखा भी है कि नहीं जाना है. उधर जाएंगे तो खुलेगा. रुको-रुको. पास में जाएंगे तो वो गेट खुलेगा. अगर हम पास में जाएंगे तभी खुलेगा वो." फिर वीडियो में सुनाई पड़ता है कि कोई जायसवाल से पूछता है, "आप वहां गए क्यों थे."

फिर वीडियो में टीम इंडिया के बाकी सभी खिलाड़ी नजर आए. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर और सफराज खान कुछ शॉपिंग करते हुए दिखे. दोनों स्टार खिलाड़ियों को देखकर अश्विन ने कहा, "बहुत बढ़िया."

06 दिसंबर से खेला जाएगा एडिलेड टेस्ट 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाना है. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. मुकाबले की शुरुआत 06 दिसंबर से होगी. इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म मैच खेला था. वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर दूसरे दिन दोनों टीमों ने 46-46 ओवर का वॉर्म मैच में हिस्सा लिया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.