Home छत्तीसगढ़ बेतिया SP की कार्यवाही से थानाध्यक्षों में मची हलचल, दो थानेदारों पर...

बेतिया SP की कार्यवाही से थानाध्यक्षों में मची हलचल, दो थानेदारों पर कार्रवाई के बाद किया ससपेंड

0

बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने आज 3 दिसंबर को एक बार फिर दो थानेदारों को निलंबित कर दिया है. एसपी ने सिरसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी और भंगहा थाना अध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को निलंबित किया है. इन दोनों थानेदारों पर गंभीर आरोप लगा है. सिरसिया थाना अध्यक्ष मदन कुमार मांझी पर हत्या कांड का उद्भेदन नहीं करने के वजह से गाज गिरी है. तो वहीं भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी पर अवैध पशु तस्करों से सांठगांठ करने के आरोप में निलंबित किया गया है. सिरसिया थाना के नए थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को बनाया गया है. तो वहीं भंगहा के थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद के बनाया गया है.

अर्धजला शव की जांच में लापरवाही
सिरसिया थाना अध्यक्ष मदन कुमार मांझी पर गंभीर आरोप लगे है. सिरसिया थाना अंतर्गत जिन बलिया 30/9/24 को अर्धजला युवक का शव मिला था जो अज्ञात था. थाना में 80/24 कांड दर्ज किया गया था. दो महीने बीत जाने पर भी थानाध्यक्ष द्वारा कांड का उद्भेदन नहीं किया गया. इसके विपरीत मृत युवक के परिजनों को दो हत्या आरोपियों को पकड़ पुलिस को सुपुर्द किया गया था. जिससे कांड का उद्भेदन हुआ. 

एसपी शौर्य सुमन की कार्रवाई से जिले में अनुशासनहीनता
बेतिया एसपी शौर्य सुमन की इस कार्यवाही से जिला में हड़कंप मच गया है. सभी थानाध्यक्ष अलर्ट मोड पर है. अनुशासनहीनता पर कब किसकी बारी आएगी इस बारे में कहना मुश्किल हो गया है. एसपी एक के बाद एक कार्यवाही कर रहें है. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बेतिया पुलिस ने मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में दोनों थानेदारों की लापरवाही को उजागर किया गया है.