Home छत्तीसगढ़ दिसंबर में कितनी एकादशी आएंगी? पूजा करते वक्त रखें इन बातों का...

दिसंबर में कितनी एकादशी आएंगी? पूजा करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

0

सनातन धर्म एकादशी तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल में 24 एकादशी तिथि का व्रत रखा जाता है और प्रत्येक एकादशी का व्रत भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है. एकादशी तिथि के दिन भक्त श्री हरि विष्णु के लिए उपवास रखते हैं और विधि विधान पूर्वक उनकी पूजा आराधना करते हैं. एकादशी तिथि माह में दो बार पड़ती है. एक कृष्ण पक्ष में तो दूसरा शुक्ल पक्ष में. ऐसी मान्यता है कि जो भी जातक इस व्रत का पालन करते हैं उनकी सभी इच्छाएं पूरी भी होती हैं. साथ ही इस दिन नारायण का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि दिसंबर महीने में कब-कब है एकादशी का व्रत.

एकादशी दिसंबर 2024
कि मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि दिसंबर महीने में 11 दिसंबर को देर रात्रि 3:42 से शुरू हो रही है, जिसका समापन 12 दिसंबर को देर रात्रि 1:09 पर होगा. पंचांग को देखते हुए मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को मनाया जाएगा. वहीं दिसंबर महीने में पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 25 दिसंबर को देर रात्रि 10:29 पर शुरू हो रही है, जिसका समापन 27 दिसंबर को देर रात्रि 12:43 पर होगा. उदय तिथि के मुताबिक 26 दिसंबर को सफलता एकादशी का व्रत रखा जाएगा .

एकादशी के दिन इन बातों का रखें ध्यान
एकादशी तिथि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले घर की साफ सफाई करनी चाहिए. फिर पवित्र नदियों में स्नान अथवा गंगाजल डालकर स्नान करना चाहिए. मंदिर में चौकी की स्थापना करनी चाहिए. उसमें श्री यंत्र के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. देसी घी का दीपक जलाना चाहिए और लास्ट में फल फूल गोपी का चंदन मिठाई तुलसी पत्र आदि का भोग लगाना चाहिए. फिर विधि विधान पूर्वक श्री हरि विष्णु की पूजा पाठ करनी चाहिए.

व्रत रखना होता है शुभ
एकादशी के दिन व्रत रखने से बहुत सारे फायदे मिलते हैं. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से सारे पाप माफ हो जाते हैं. अगर आप भी एकादशी के दिन व्रत रखना चाहें, तो पूजा-पाठ के साथ व्रत रख सकते हैं.