Home छत्तीसगढ़ द्वारका एक्सप्रेसवे: दो कारों की टक्कर के बाद कारों में लगी आग,...

द्वारका एक्सप्रेसवे: दो कारों की टक्कर के बाद कारों में लगी आग, 1 की मौत

0

दिल्ली: दिल्ली में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों की आपस में भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई. हादसा इतना भयानक था कि एक दोनों कार जलकर राख हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं अन्य घायल हो गए.

हादसे की वजह का पता नहीं
घटना पर पहुंचे दमकल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि हादसे की वजह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाई, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है.