Home छत्तीसगढ़ एक्शन में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना

एक्शन में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना

0

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना शपथ लेने के बाद एक्शन मोड में है। वे हफ्ते में एक दिन जनसुनवाई करेंगे। लोगों की प्रतिक्रिया और समस्या हल करने के लिए नवनियुक्ति डीजीपी कैलाश ने यह फैसला लिया है। भोपाल के पुराने मुख्यालय में यह जनसुनवाई होगी।

हफ्ते में एक दिन डीजीपी करेंगे जनसुनवाई
आईपीएस कैलाश मकवाना डीजीपी की शपथ लेने के बाद एक्शन मोड में है। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि पुलिस, अनुशासन और कानून का पालन प्राथमिकता है। आगामी सिंहस्थ के लिए पुलिस की मजबूत तैयारी है। साइबर अपराध चुनौती, जनता को जागरूक करना और पुलिस को इसके लिए तैयार करना प्राथमिकता है। पुलिस को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना, जनता की सुनवाई हो, शिकायतों पर पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई हो। वहीं अब नवनियुक्त डीजीपी ने हफ्ते में एक दिन जनसुनवाई करने का फैसला लिया है। वे लोगों की प्रतिक्रिया और समस्या हल करने के लिए जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान एडीजी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल डीजीपी के पास आने वाली शिकायतों को एडीजी सुनते हैं।