Home छत्तीसगढ़ IND W vs AUS W: पहले वनडे में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया...

IND W vs AUS W: पहले वनडे में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीती मैच

0

India W vs Australia W 1st ODI: वीमेंस क्रिकेट में भारत को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन स्कट ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. भारतीय टीम महज 100 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवरों में मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेले गए इस मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान प्रिया पुनिया और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. मंधाना महज 8 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि प्रिया 3 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. हरलीन देओल 19 रन बनाकर चलती बनीं. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत ने 17 रनों का योगदान दिया. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 42 गेंदों में 23 रन बनाए. ऋचा घोष भी 14 रन ही बना सकीं. इस तरह पूरी टीम 100 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन स्कट ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 6.2 ओवरों में महज 19 रन दिए और 5 विकेट लिए. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. किम गार्थ ने 8 ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट लिया. गार्डनर, सदरलैंड और एलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी जीत आसान नहीं रही. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाए. इसके बाद जीत हासिल की. हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी रही. लिचफील्ड और जॉर्जिया टीम के लिए ओपनिंग करने आयीं. इस दौरान जॉर्जिया ने नाबाद 46 रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्का लगाया. लिचफील्ड ने 35 रन बनाए. बेथ मूनी और एलिस पैरी कुछ खास नहीं कर सकीं. वे दोनों 1-1 रन बनाकर आउट हुईं. गार्डनर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.

भारत के लिए रेणुका सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 45 रन देकर 3 विकेट झटके. प्रिया मिश्रा ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए.