Home छत्तीसगढ़ जींद में तेज रफ्तार के चलते कार ने दुकान को मारी टक्कर,...

जींद में तेज रफ्तार के चलते कार ने दुकान को मारी टक्कर, दो युवक घायल

0

जींद के सफीदों-असंध बाईपास टी-प्वाइंट पर रविवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बंद दुकान में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में कार और दुकान दोनों को भारी नुकसान पहुंचा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पानीपत के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय घायल युवक पानीपत जिले के गांव आटा के निवासी हैं। वे सफीदों में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। हादसे के वक्त उनकी कार जैसे ही असंध रोड से बाईपास की ओर मुड़ी, अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह से गिर गया और कार चकनाचूर हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना के वक्त पीछे-पीछे आ रही उनके दोस्तों की कार रुकी। उन्होंने तुरंत घायल युवकों को बाहर निकाला और सफीदों के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पानीपत रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलने पर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।