Home छत्तीसगढ़ 5 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला

5 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला

0

भोपाल। भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित एक मल्टी में 5 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी अतुल भालसे का डीएनए मैच हो गया है। बुधवार शाम फॉरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई। पुलिस ने अलग-अलग चार सैंपल भेजे थे। इन सभी में आरोपी का डीएनए मैच हुआ है। डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि हत्या के बाद मासूम को जिस कपड़े में लपेटा गया था, उस पर मिले आरोपी के सिर के बालों का सैंपल, घटना के बाद बरामद कपड़े और तकिए पर मिले सिर के बालों का सैंपल भेजा गया था। करीब 2 महीने बाद आई चारों सैंपल की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हो गई है। मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। शाहजहांनाबाद पुलिस को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार था। अब पुलिस जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी में है। संभवतः शनिवार तक चालान पेश हो सकता है। मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी मासूम के परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ केस से जुड़े अन्य लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अब कोर्ट में चालान पेश करना है। बता दे की मासूम 24 सितंबर को लापता हुई थी। वह दादी के पास से नीचे अपने घर किताब लेने आई थी। उसी समय सामने रहने वाले आरोपी अतुल भालसे ने मासूम को फ्लैट में खींच लिया,बाद में उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। 48 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी के बाथरूम की टंकी से मासूम का शव बरामद किया था। बेटे का साथ देने वाली मां और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों की गिरफ्तारी की गई थी। जांच में यह भी पता चला था कि अतुल की पत्नी लंबे समय से मायके में रह रही है। आरोपी की बहन के मोबाइल से कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी।