Home छत्तीसगढ़ बिजनेसमैन ने GST अधिकारी को मुख्यमंत्री और मंत्री के नाम पर दी...

बिजनेसमैन ने GST अधिकारी को मुख्यमंत्री और मंत्री के नाम पर दी धमकी, जांच शुरू

0

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का नाम लेकर राज्य जीएसटी के कर निरीक्षक को धमकाने वाले दो कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जीएसटी अफसर को कथित रूप से धमकाने वाले आडियो के इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए।

महेश कॉलोनी गुढ़ियारी स्थित योगेश कमर्शियल के मुनीश कुमार शाह और दलदलसिवनी स्थित जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन के राहुल शर्मा के ठिकानों पर शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की। साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

बताया जाता है कि राज्य जीएसटी की ओर से इन दिनों बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्ट पैरामीटर के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। राज्य जीएसटी की कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा भौतिक सत्यापन के लिए इनके प्रतिष्ठान गए थे।

आरोप है कि दोनों कारोबारियों ने निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी। इसका आडियो भी प्रसारित हुआ है।

प्रसारित आडियो में महिला जीएसटी अफसर को एक कारोबारी यह कहते हुए धमका रहा है कि विष्णु देव से मेरे बारे में पूछ लेना, ओपी चौधरी को बुलाऊं क्या…? आडियो में कारोबारियों ने जीएसटी निरीक्षकों को मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का नाम लेते हुए धमकी दी। इसके कारण शासकीय कार्य में बाधा हुई।

शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने के लिए इन पर तगड़ा जुर्माने के साथ ही पंजीयन भी रद हो सकता है। राज्य जीएसटी ने व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में जाकर पड़ताल की और कर चोरी और जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर विभाग ने दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच जब्ती की कार्यवाही की।

केंद्रीय जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को टैक्स चोरी के संदेह में शंकर नगर स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स के ठिकाने पर दबिश दी। जीएसटी अफसरों की टीम कंपनी के लेनदेन के साथ ही अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी का कार्यालय करीब दो माह पहले ही खुला है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय जीएसटी टीम चार गाड़ियों में शंकर स्थित इस कारोबारी समूह के ठिकानों पर पहुंची। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी करने वाले किसी भी कारोबारी समूह को बख्शा नहीं जाएगा। कई कंपनियों को नोटिस भी दिया जा रहा है।