Home छत्तीसगढ़ “मैं अभी भी सिंगल हूं” – ममता कुलकर्णी ने विकी गोस्वामी के...

“मैं अभी भी सिंगल हूं” – ममता कुलकर्णी ने विकी गोस्वामी के साथ रिश्ते को लेकर किया बड़ा बयान

0

बॉलीवुड पर एक वक्त पर राज करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में भारत वापस आ गईं हैं. ममता 90 की दशक की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं, लेकिन उस वक्त कई सारे विवादों में उनका नाम जुड़ने लगा था. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करने के साथ बताया कि वो लगभग 25 साल के बाद भारत वापस आई हैं. इतने लंबे वक्त के बाद वापस आने से ममता एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुकी हैं. इसी बीच उन्होंने खुद से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए हैं.

ममता कुलकर्णी राम लखन, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद विवादों में घिर गई थीं. कुछ वक्त के बाद उन्होंने देश भी छोड़ दिया था, अब इतने सालों के बाद वापस आने पर एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की है. वापस आने के साथ ही उन्होंने कई विवादों से पर्दा भी उठाया है. दरअसल एक्ट्रेस को लेकर चर्चा थी कि वो ड्रग डिलर विकी गोस्वामी के साथ शादी कर चुकी हैं. हालांकि अब उन्होंने इससे इनकार कर दिया है.

विकी के साथ नहीं हुई थी शादी

हाल ही में ममता ने न्यूज 18 के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया. ममता से जब उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो, ममता ने बताया कि उन्होंने कभी भी विकी के साथ शादी नहीं की थी. हालांकि, इंटरव्यू में उन्होंने माना कि विकी के साथ वो रिश्ते में थीं, वो उनके पति नहीं हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले चार सालों से उन्होंने विकी को ब्लॉक किया है. ममता ने विकी के बारे में बात करते हुए उन्हें अपने अतीत का एक हिस्सा बताया है.

अवैध ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़ा नाम

दरअसल, विकी को साल 1997 में अवैध ड्रग ट्रैफिकिंग के लिए जेल जाना पड़ा था, उस वक्त उन्हें 10 साल की सजा हुई थी. उस वक्त खबर थी कि ममता उनसे अक्सर जेल में मिलने जाया करती थीं और उसी दौरान दोनों की शादी की खबर भी आने लगी थी. इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में ममता का भी नाम सामने आया था.