Home छत्तीसगढ़ 8 दिन की लंबी छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानें वजह

8 दिन की लंबी छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानें वजह

0

रायपुर: दिसंबर महीने में स्कूली बच्चों की खूब मौज-मस्ती होने वाली है। वैसे तो इस महीने सरकारी छुट्टियों की लिस्ट लंबी नहीं है, लेकिन दिसंबर में सर्दियों की छुट्टियां मिलने वाली हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि निजी और सरकारी स्कूली बच्चों की छुट्टियां 6 दिन की जगह 8 दिन की होने जा रही हैं। राज्य के बीएड-डीएड कॉलेजों के छात्रों को भी सर्दियों की छुट्टियों का फायदा मिलेगा। ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है।

दिसंबर में लंबी छुट्टियां

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने दो महीने पहले ही स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी थीं। अब जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, इस पर अमल किया जा रहा है। दशहरा, दिवाली में बच्चों को लंबी छुट्टियां मिलने के बाद अब सर्दियों की छुट्टियों का समय आ गया है। यह छुट्टियां दिसंबर के आखिरी हफ्ते में घोषित की जाती हैं। ऐसे में आप साल के आखिरी दिनों में अपने बच्चों के साथ घूमने की प्लानिंग कर छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। 

6 नहीं बल्कि 8 दिन की छुट्टी रहेगी

स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में छुट्टियों (स्कूल अवकाश 2024) की घोषणा कर दी है। जिसके तहत स्कूली बच्चों और छात्राओं को दिसंबर में शीतकालीन अवकाश मिलेगा। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस बीच 24 और 29 को रविवार होने के कारण बच्चों को दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है।

..और कब-कब होंगी छुट्टियां

स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 64 दिन की छुट्टियों की घोषणा की है। इनमें 7 से 12 अक्टूबर तक दशहरा, 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिवाली, 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश और 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश समेत कुल 46 दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं। इस तरह कुल 64 दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं। वहीं, अब तिथि नजदीक आने पर इसे लागू किया जा रहा है।