Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने...

दिल्ली में 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

0

दिल्ली: दिल्ली के 40 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इनमें आरके पुरम, पश्चिम विहार और मयूर विहार फेज-1 स्थित स्कूल शामिल हैं. स्कूलों को बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है. स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल, जीडी गोयनका, मदर मैरी ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल सहित 40 स्कूल शामिल हैं. जैसे ही धमकी भरे ई-मेल स्कूल वालों ने देखे तो तुरंत छात्रों को घर वापस भेज दिया गया. सभी स्कूलों के बाहर पुलिस का पहरा है. धमकी में 25 लाख 40 हजार रुपयों की डिमांड की गई है.

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस साल की शुरुआत में भी ऐसे मामले कई बार सामने आए हैं. इससे पहले 2 फरवरी 2024 को भी डीपीएस आरकेपुरम के प्रिंसिपल को एक मेल के जरिए स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी. इसके बाद मई में भी कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल किया गया था.