Home छत्तीसगढ़ नगर निगम अधिकारी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत, दुकान को लेकर विवाद

नगर निगम अधिकारी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत, दुकान को लेकर विवाद

0

रायपुर
जिले के नगर निगम में एक अधिकारी के खिलाफ कोतवाली थाने में एक शिकायत की गई है। इसमें दावा किया गया है कि उक्त अधिकारी ने प्रार्थी अपनी दुकान बेचने का दबाव बना रहे है। दुकान न बेचने पर उसे तोड़ने की धमकी दिए जाने की बात कही गई है। प्रार्थी ने मिडियाकर्मियों को दस्तावेज उपलब्ध करते हुए दावा किया है कि उक्त दुकान के निर्माण के बाद राजीनामा कराकर वे जुर्माना पटाने (नियमों के तहत) तैयार है और इसका आवेदन भी दिया है।

वहीं इसका जवाब भी निगम से नोटिस के माध्यम से मिला और कुछ दस्तावेज जमा कराने कहा गया है। प्रार्थी ने दावा किया है कि निगम अधिकारियों द्वारा मांगे गए दस्तावेज भी उन्होंने जमा करा दिए, लेकिन अब निगम अधिकारी दबाव बना रहे है कि वो इस दुकान को बेच दें, नहीं तो उनकी दुकान तोड़ दी जाएगी।

प्रार्थी का दावा है कि उनकी दुकान बिना नोटिस के सील कर दी गई है। वहीं कार्रवाई करने पहुंची निगम की टीम और प्रार्थी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। वहीं इस मामले में जोन 4 के निगम कमिश्नर का कहना है कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। राजीनामे के सवाल पर उनका कहना था कि पहले अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई होगी।