Home छत्तीसगढ़ जेपी नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर, साय सरकार का रिपोर्ट...

जेपी नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर, साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड करेंगे पेश

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य साय सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में सुशासन को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, हमने एक साल में बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और आगे भी जनता की भलाई के लिए इसी प्रकार काम करते रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे के दौरान सरकार का प्रदर्शन और उपलब्धियां जनता के सामने रखी जाएंगी। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा संगठन और प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

नड्डा प्रमुख योजनाओं और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे

रिपोर्ट कार्ड पेश करने के साथ ही नड्डा कुछ प्रमुख योजनाओं और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी उनकी विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी। साय सरकार का यह रिपोर्ट कार्ड भाजपा के सुशासन और विकास कार्यों को जनता के बीच प्रस्तुत करने का प्रयास माना जा रहा है। इसके माध्यम से पार्टी अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की तैयारी कर रही है। जेपी नड्डा का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनावों की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा का लक्ष्य छत्तीसगढ़ में अपनी राजनीतिक स्थिति को और मजबूत करना है। साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड इसी रणनीति का हिस्सा है, जो जनता को भाजपा की नीतियों और कार्यों पर विश्वास दिलाने के लिए तैयार किया जा रहा है।