Home छत्तीसगढ़ बिहार में 10 नए हवाई अड्डे बनाने का प्रस्ताव, भागलपुर, मुंगेर और...

बिहार में 10 नए हवाई अड्डे बनाने का प्रस्ताव, भागलपुर, मुंगेर और मोतिहारी शामिल

0

पटना। राज्यसभा सदस्य डा. भीम सिंह के प्रश्न पर नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि राज्य के दस शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव है। बिहार के वीरपुर, महरमा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी एवं छपरा में हवाई अड्डों पर छोटे विमान प्रचालन का प्रस्ताव है।

इन शहरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। डा. सिंह के सोमवार को राज्यसभा में पूछे गए अतारांकित प्रश्न के जवाब में विभागीय मंत्री ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर 20 से कम सीटों वाले विमानों के बोलियां प्राप्त हुई हैं। बिहार सरकार से इन हवाईअड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया है कि 'उड़े देश का आम नागरिक योजना' के तहत बोली प्रक्रिया के दूसरे चरण में दरभंगा हवाई अड्डे के विकास के लिए पहचान की गई थी। ''उड़ान'' योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को हवाईअड्डे को प्रचालनरत कर दिया गया है।

पैसेंजर टर्मिनल भवन समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी

  • बिहार में 10 एयरपोर्ट निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके तहत पैसेंजर टर्मिनल भवन समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
  • इसे लेकर पूर्व में नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से मुख्य सचिव, बिहार सरकार को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था।
  • मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने हवाई अड्डा के भूमि से संबंधित अपडेट रिपोर्ट देने का अनुरोध किया था, ताकि छोटे-छोटे विमानों की उड़ान (टूबी और थ्री सी कैटेगरी) को लेकर हवाई अड्डे को विकसित किया जा सके।
  • इसे लेकर नि:शुल्क भूमि की उपलब्धता से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई थी। कहा गया था कि हवाई अड्डों के उन्नयन और विकास को लेकर सभी तरह के बोझ से मुक्त हो, जिसमें सुरक्षा, अग्निशमन सेवाएं, मेट्रोलॉजिकल सेवाएं और संचालन एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी शामिल है।

वर्तमान में बिहार में इन तीन हवाईअड्डों पर हो रहा परिचालन

  • गया एयरपोर्ट: यह बिहार का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जो गया शहर में स्थित है। यह एयरपोर्ट विश्व धरोहर स्थल बोधगया के निकट है ।
  • जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा: यह पटना में स्थित है और बिहार का एक प्रमुख घरेलू एयरपोर्ट है।
  • दरभंगा एयरपोर्ट: यह दरभंगा में स्थित है और एक घरेलू एयरपोर्ट है । यहां से मिथिलांचल के लोगों को सुविधा मिलती है।