Home छत्तीसगढ़ सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर टिप्पणी कर फंसे लालू, बीजेपी...

सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर टिप्पणी कर फंसे लालू, बीजेपी ने घेरा

0

नई दिल्ली। आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है। मंगलवार को लालू यादव से नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि- जाने दीजिए। वह सिर्फ आंख सेंकने जा रहे हैं। पहले आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने की सोचेंगे। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में महिला संवाद यात्रा निकालने की घोषणा कर चुके हैं। बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।
बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्रा ने लालू के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि लालू यादव ने ओछी टिप्पणी की है। उनके पार्टी के लोग आंख सेखने कहां-कहां जाते थे? अगर खुल जाए बात तो बहुत लोग नंगे हो जाएंगे। महिलाओं के साथ भद्दा मजाक किया है अपनी उम्र का ख्याल रखें लालू यादव।
बता दें नीतीश कैबिनेट ने महिला संवाद यात्रा के आयोजन को मंजूरी दी है। इस यात्रा पर कुल 226 करोड़ रुपए खर्च करने की मंजूरी मिली है। राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं, सीएम नीतीश कुमार उन पर प्रदेश भर की महिलाओं से संवाद करेंगे। बिहार में 48 फीसदी वोटर महिलाएं हैं। राजनीति की भाषा में कहें तो महिला मतदाता नीतीश का सॉलिड वोट बैंक हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद दिसंबर में अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।
लालू यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। ममता को ही नेता बनाया जाए। इस दौरान लालू ने जोर देकर कहा कि बिहार में होने वाले अगले चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी। इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत इंडिया ब्लॉक के किसी भी सीनियर लीडर द्वारा गठबंधन का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि इस फैसले पर आम सहमति से पहुंचा जाना चाहिए।