Home छत्तीसगढ़ 8 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा विभाग ने किया लंबी छुट्टी...

8 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा विभाग ने किया लंबी छुट्टी का ऐलान

0

भिलाई: स्कूली बच्चों को दिसंबर में शीतकालीन अवकाश मिलने जा रहा है। इस साल सभी बच्चों को 8 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। प्रदेश के बीएड-डीएड कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी शीतकालीन अवकाश का लाभ मिलेगा। स्कूलों का शीतकालीन अवकाश दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दिया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

इस बीच 24 और 29 को रविवार होने के कारण बच्चों को दो दिन का अतिरिक्त अवकाश मिल रहा है। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए 64 दिन का अवकाश घोषित किया है। 7 से 12 अक्टूबर तक दशहरा, 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिवाली, 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन और 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाएगा। इस तरह स्कूली बच्चों के लिए 46 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।