Home छत्तीसगढ़ राजकोट में गोपाल नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी धुंआ...

राजकोट में गोपाल नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी धुंआ फैलने से अफरा-तफरी

0

राजकोट: गुजरात के राजकोट की मशहूर गोपाल नमकीन की फैक्ट्री में आग लग गई। नजारा देखने पर लग रहा था कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंच गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजकोट के लोधिका तालुक में मेटोडा जीआईडीसी स्थित गोपाल नमकीन फैक्ट्री की उत्पादन इकाई में आज सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इससे धुएं का गुबार दूर तक देखा गया। आग लगने से फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। कुछ देर तक घटनास्थल पक अफरा-तफरी मची रही।

आग लगने की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया है। भीषण आग के बाद राजकोट से अग्निशमन विभाग की टीम भी भेजी गई है। आग पिछले तीन घंटों से भड़की हुई है और अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार्टून में आग लगने के बाद आग फैल गयी। किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि आग तीसरी मंजिल तक फैल गई है। आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन सुविधा कम होने के कारण राजकोट से अग्निशमन विभाग की मदद भेजी गई है। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा भी आग बुझाने का काम किया जा रहा है।