Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में युवक पर जानलेवा हमला, पांच गोलियां लगने से हालत गंभीर

दिल्ली में युवक पर जानलेवा हमला, पांच गोलियां लगने से हालत गंभीर

0

दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जहां आए दिन लूट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब नया मामला दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां त्रिलोकपुरी-13 में पार्क में अपने दोस्तों के साथ बैठे युवक पर अचानक आए बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं. युवक पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर अलाव ताप रहा था. इस दौरान उसे बदमाशों ने गोली मार दी.

इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा कि युवक को पांच गोलियां लगी हैं. युवक को पांच गोली लगने की वजह से अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि ये घटना हत्या की कोशिश लग रही है. इसी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है.

अब पार्क के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. घटना में घायल युवक की पहचान पहचान रवि के तौर पर हुई है. रवि त्रिलोकपुरी का रहने वाला है, जो बॉडी बिल्डिंग का बहुत बड़ा शौकीन है. रवि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कई अवार्ड्स भी जीत चुका है. रवि पर हुए जानलेवा हमले की घटना बुधवार रात तकरीबन 12:30 बजे की बताई जा रही है.

रात के समय रवि अपने दोस्तों के साथ त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर अलाव ताप रहा था. बताया जा रहा कि तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने शुरू कर दीं. इस दौरान रवि को पांच गोली लगीं और वह वहीं बेहोश हो गया. आनन फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए. उसे पटपड़गंज मैक्स में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.