Home छत्तीसगढ़ सऊदी अरब में पहली बार आयोजित होगा फीफा वर्ल्ड कप

सऊदी अरब में पहली बार आयोजित होगा फीफा वर्ल्ड कप

0

FIFA World Cup In Saudi Arabia: फुटबॉल के प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. सऊदी अरब को फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल गई है. फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) ने सऊदी अरब को विश्व कप की मेजबानी मिलने का एलान किया है. वहीं 2030 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी अरब को 2034 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. इसके अलावा फीफा ने 2030 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी का एलान भी किया है. 2030 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है.

यह पहली बार नहीं है जब किसी अरब देश में फुटबॉल विश्व कप का आयोन होगा. पिछला विश्व कप ही कतर में खेला गया था. कतर में खेले गए विश्व कप में दिग्गज लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने खिताब जीता था. अब एक बार फिर खेलों का यह सबसे बड़ा महाकुंभ अरब देश में खेला जाएगा. 

2026 में भी खेला जाना है वर्ल्ड कप 

गौरतलब है कि अगला फुटबॉल वर्ल्ड कप दो साल बाद 2026 में खेला जाना है. 2026 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको को मिली है. फिर उसके बाद 2034 में विश्व कप का आयोजन होगा. जी हां, क्रिकेट की तरह फुटबॉल वर्ल्ड कप भी हर चार साल में खेला जाता है. 

2030 वर्ल्ड कप का आयोजन भी संयुक्त रूप से होगा. 2030 विश्व कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है. फिर उसके बाद का वर्ल्ड कप यानी 2034 फुटबॉल विश्व कप सऊदी अरब में खेला जाएगा. विश्व कप की मेजबानी लेने के लिए सऊदी अरब ने पिछले कुछ सालों में फुटबॉल पर काफी पैसा खर्च किया है.