Home छत्तीसगढ़ बोकारो के मजदूर की मलेशिया में करंट लगने से मौत, शव मंगवाने...

बोकारो के मजदूर की मलेशिया में करंट लगने से मौत, शव मंगवाने की परिजनों ने लगाई गुहार

0

बोकारो: झारखंड के बोकारो के गोमिया प्रखंड और उसके आस-पास के प्रवासी मजदूरों का विभिन्न प्रदेशों में जान गंवाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी प्रवासी मजदूर की या तो मौत की खबर आती है या फिर विदेश में बंधक बना लिए जाने की खबर आती है. अभी साउथ अफ्रीका में गोमिया सहित झारखंड के मजदूरों को बंधक बने होने का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि बोकारो के गोमिया के एक और प्रवासी मजदूर का विदेश में जान गवाने का मामला फिर से सामने आ गया है. 

मलेशिया में करंट लगने से मौत
गोमिया के प्रवासी मजदूर जगदीश महतो की मलेशिया में टावर लाइन में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है. जिसकी सूचना परिजनों का दूरभाष के माध्यम से मिली, घटना पर माता-पिता, पत्नी किसी को विश्वास नहीं हो रहा है. ग्रामीण समझा बुझाकर विश्वास दिलाते हुए दुख बांटने में जुटे हैं. 

सरकार से शव लाने की मांग
माता-पिता का कहना है कि दो माह पूर्व मलेशिया काम करने गया था. जहां दूसरे के फोन के माध्यम से सूचना मिली की टावर में काम करने के दौरान बिजली का करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. हम लोग का सहारा लूट गया है. इसलिए संबंधित कंपनी और झारखंड सरकार उचित मुआवजा दे और मलेशिया से शव लाने की व्यवस्था करें. सरकार अगर झारखंड में ही रोजगार की व्यवस्था करती तो इस तरह से हमारा घर ना उजड़ता. वहीं रिश्तेदारों का कहना है कि विदेश चार पैसा कमाने गया बेटा को तो अब दुनिया से चला गया जो घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. सरकार कम से कम शव को घर तक लाने का काम करें. पिता की भी माली हालत ठीक नहीं है.

चुनावी वादों के बावजूद समाधान नहीं
बताते चले कि चुनाव के दौरान पलायन इस क्षेत्र का मुख्य मुद्दा रहा है और पलायन को रोकने और झारखंड में ही रोजगार देने की बाते हरेक दल करते रहे है. लेकिन फिर भी पलायन और प्रवासी मजदूरों के मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वर्तमान में इस क्षेत्र से विधानसभा में जेएमएम और इंडी गठबंधन से चुनाव जीतकर योगेंद्र प्रसाद मंत्री भी बने है. वहीं एनडीए के आजसू से गिरिडीह लोकसभा से चंद्रप्रकाश चौधरी भी सांसद है.