Home छत्तीसगढ़ बीजापुर के पोटाकेबिन छात्रावास में 15 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों को...

बीजापुर के पोटाकेबिन छात्रावास में 15 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों को सौंपा गया शव

0

बीजापुर जिले के नैमेड़ में संचालित होने वाले पोटाकेबिन छात्रावास में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा की उपचार से पहले मौत हो गई। जिसके बाद गुरुवार की सुबह उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।  

मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नैमेड़ में संचालित होने वाले पोटाकेबिन में पढ़ने वाली छात्रा विमला कवासी 15 वर्ष दुगेली थाना क्षेत्र के ग्राम तोयनार की निवासी है, वह पोटाकेबिन छात्रावास में कक्षा 10वीं की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि विमला का अचानक से 24 नवंबर को स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे नैमेड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां स्वास्थ्य में सुधार होने के कारण उसे वापस छात्रावास लाया गया। 28 नवंबर को दोबारा स्वास्थ्य खराब होने के कारण वापस उसे नैमेड़ ले जाया गया, वहां से उसे बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण 11 दिसंबर को विमला को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज 108 के माध्यम से रेफर किया गया। लेकिन मेकाज पहुंचने से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। विमला की मौत की खबर परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन मेकाज पहुंचे, गुरुवार को छात्रा का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।