Home छत्तीसगढ़ Pushpa 2 Box Office Day 7: 1 हफ्ते में 1000 करोड़, अल्लू...

Pushpa 2 Box Office Day 7: 1 हफ्ते में 1000 करोड़, अल्लू अर्जुन ने सबको पीछे छोड़ा!

0

‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे टिकना मुश्किल ही नहीं, अब नामुमकिन होता जा रहा है. महज 6 दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपये छाप लिए. इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली पिक्चर बन गई है. न जानें कितनी ही ऐसी फिल्में हैं, जिनका 1 हफ्ते में अल्लू अर्जुन के आगे दम निकल गया. पहले 7 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई की? जान लीजिए

भारत से सातवें दिन कितने कमाए?

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने सातवें दिन भारत से 42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जहां तेलुगु से 9 करोड़, हिंदी से 30 करोड़, तमिल से 2 करोड़ और कन्नड़-मलयालम से 0.6 एंड 0.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अबतक ‘पुष्पा 2’ का भारत से टोटल नेट कलेक्शन 687 करोड़ रुपये हो गया है. जल्द ही फिल्म 700 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी.

7 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने किस भाषा में कितने कमाए?

भाषा कलेक्शन
तेलुगु 232.75 करोड़ रुपये
हिंदी 398.1 करोड़ रुपये
तमिल 39 करोड़ रुपये
कन्नड़ 5.05 करोड़ रुपये
मलयालम 12.1 करोड़ रुपये
टोटल – 687 करोड़ रुपये  

पहले दिन से अबतक कितनी कमाई हुई?

‘पुष्पा 2’ की 4 दिसंबर को एक पेड प्रीव्यू के साथ शुरुआत हुई. फिल्म ने इस पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं ओपनिंग डे पर भारत से टोटल 164.25 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं बात दूसरे दिन की करे तो 93.8 करोड़ की कमाई हुई थी. इसके अलावा तीसरे दिन-119.25 करोड़ और चौथे दिन-141.05 करोड़ रुपये छापे गए. वीकेंड खत्म होने के बाद कमाई में गिरावट आई. मंडे को फिल्म ने भारत से 64.45 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, मंगलवार को 51.55 करोड़ कमाए थे. अब सातवें दिन फिल्म की कमाई 42 करोड़ हो गई है.

पहले 7 दिनों में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई

फिल्म कमाई (हिंदी)
पुष्पा 2 398.10 करोड़ रुपये
जवान 327.88 करोड़ रुपये
पठान 318.50 करोड़ रुपये
एनिमल 300.81 करोड़ रुपये
गदर 2 284.63 करोड़ रुपये
स्त्री 2 266.35 करोड़ रुपये
केजीएफ 2 255.05 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 247.00 करोड़ रुपये

सैकनिल्क ने पहले 7 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में ‘पुष्पा 2’ पहले नंबर पर पहुंच गई है. उन्होंने जिन 6 सुपरस्टार्स की फिल्मों को धूल चटाई है, उसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, प्रभास और यश समेत कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर पुष्पा भाऊ के आगे कोई नहीं टिक पाया है.