Home छत्तीसगढ़ बिहार के नालंदा में शादी में हर्ष फायरिंग, युवक की गोली लगने...

बिहार के नालंदा में शादी में हर्ष फायरिंग, युवक की गोली लगने से मौत

0

नालंदा: बिहार में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है. जहां शादी में बारात गए एक युवक की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई है. ये पूरा मामला नालंदा के बरहोग गांव का है. जहां बरहोग गांव निवासी ज्वाला महतो के पुत्र की शादी थी. शादी समारोह में बारात गए एक युवक की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. बरहोग गांव निवासी की शादी बीते बुधवार को थी. जिसके लिए देर रात बरहोग गांव से नेरुत बारात गई थी. इसमें युवक त्रिलोकी कुमार भी शादी में शिरकत करने के लिए बारात में गया हुआ था.

जयमाला के वक्त हर्ष फायरिंग में युवक की मौत 
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि जयमाला के वक्त ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की गई थी. इसी दौरान जयमाला मंडप के पास खड़े त्रिलोक कुमार को गोली लग गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों ने युवक की हत्या का लगाया आरोप 
युवक की मौत के बाद परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या हर्ष फायरिंग के आड़ में की गई है. वहीं, इस घटना के बाद शादी समारोह में भाग दौड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

पुलिस मामले की जांच में जुटी 
घटना की जानकारी मिलने पर सारे थाना पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर सब को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है. वहीं, स्थानीय पुलिस भी हर्ष फायरिंग में ही युवक की मौत की बात कह रही है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.