Home छत्तीसगढ़ Bigg Boss 18: सलमान खान के निशाने पर करणवीर मेहरा और चुम...

Bigg Boss 18: सलमान खान के निशाने पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का रिश्ता, वीकेंड का वार में होगा खुलासा

0

Bigg Boss 18: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिलता है। बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा के साथ चुम दरांग का नाम जोड़ा जा रहा है। दोनों भी एक-दूसरे के साथ खुलकर हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। इसके अलावा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की फीलिंग्स पर भी फैंस और घरवाले सवाल उठाते हैं। अब वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान खुद इस मुद्दे पर बात करते नजर आएंगे।

चुम और करण के रिश्ते थोड़े उलझे हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में हुए राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सवाल किया कि चुम के दिल में करण के लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन वह खुलकर इसे स्वीकार नहीं करती हैं। इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए घरवालों ने सहमति जताई। इतना ही नहीं, करणवीर ने भी हां का नारा बुलंद करते हुए चुम के साथ मजाक किया। अब दर्शक दोनों की केमिस्ट्री देखकर कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर दोनों के बीच सच में क्या चल रहा है।

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में घर का तापमान बढ़ने वाला है। जब सलमान सीधे तौर पर चुम दरांग से करण के प्रति उनकी फीलिंग्स का सवाल करेंगे। शुक्रवार की रात के एपिसोड में दिखाया गया कि शनिवार को भाईजान करणवीर मेहरा और चुम दरांग के लव एंगल पर तीखे सवाल करेंगे। 

बिग बॉस तक के एक्स अकाउंट पर वीकेंड का वार एपिसोड से जुड़ा प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान खान ने चुम दरांग और करणवीर मेहरा के रिश्ते पर अपने तरीके से सवाल उठाया। भाईजान ने गुम है किसी के प्यार में गाना गाते हुए करण और चुम के साथ मजाक किया। उन्होंने कहा, 'करण आपने चुम की प्रति अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार नहीं किया है, लेकिन अपने इमोशंस को लगातार चुम तक पहुंचाया है।' 

सलमान खान ने करण पर सवाल उठाते हुए कहा, 'करण आप रिश्ते में होते हुए भी इनकार करना चाहते हैं।' इसका जवाब देते हुए चुम ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। यहां पर मैं करण को पसंद करती हूं, लेकिन यह सब थोड़ा कॉम्पलिकेटेड है। बधाई दो में नजर आई एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनका पहले 10 साल का रिलेशनशिप था। फिलहाल अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग और करणवीर का रिएक्शन पूरे मामले पर देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।