Home छत्तीसगढ़ पुलिस ने चलाया अभियान, बाहर से आने वाले यात्रियों व फेरीवालों का...

पुलिस ने चलाया अभियान, बाहर से आने वाले यात्रियों व फेरीवालों का किया गया सत्यापन

0

राजनांदगांव: जिले में चोरी, उठाईगिरी और लूट के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बाहरी गिरोहों की संलिप्तता के कारण इन अपराधों में शामिल अपराधियों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं, जिससे स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है।

अपराधों पर होगा नियंत्रण

इन अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले भर में संदिग्ध व्यक्तियों और बाहरी यात्रियों तथा फेरीवालों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। पिछले दो दिनों में पुलिस ने 700 से अधिक लोगों की जांच की, जिसमें 150 लोग अन्य राज्यों से आए मुसाफिर और फेरीवाले शामिल थे। यह अभियान सुरक्षा को बढ़ाने और अपराधियों की पहचान में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है।

एएसपी ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने मिलकर 700 से अधिक लोगों की जांच की। कोतवाली पुलिस ने 25, थाना लालबाग ने 20, थाना बसंतपुर ने 10, थाना सोमनी ने 12, चिखली पुलिस ने 14, तुमड़ीबोड पुलिस ने 35, सुकुलदैहान पुलिस ने 2 और बागनदी पुलिस ने 3 संदिग्धों की पहचान की है। इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधों पर अंकुश लगाने की उम्मीद है।