Home छत्तीसगढ़ खरमास में इस दिन करें माता लक्ष्मी की पूजा, परेशानियां होंगी दूर,...

खरमास में इस दिन करें माता लक्ष्मी की पूजा, परेशानियां होंगी दूर, घर में होगी पैसों की बारिश

0

जैसे ही सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे धनु संक्रांति की शुरुआत हो जायेगी. इसे खरमास भी कहते हैं. खरमास में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शादी विवाह, मुंडन, जनेऊ इत्यादि बंद हो जाते हैं. इसके साथ ही सभी प्रकार के शुभ कार्य भी बंद हो जाते हैं. खरमास को अशुभ महीना माना जाता है, लेकिन माना जाता है कि खरमास के महीने में माँ लक्ष्मी की आराधना हो और विशेस तिथि में हो, तो माता लक्ष्मी बेहद प्रशन्न होती हैं. जातक के घर में धन की कमी नही होती है. खरमास के किस तिथि में करना चाहिए माता लक्ष्मी पूजन जानते है

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
 सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास शुरु हो जाएगा, जिसे पूस का महीना भी कहा जाता है. इस साल खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर को होने वाला है और समापन 14 जनवरी होगा. यानी पूरे एक महीने खरमास रहने वाला है. खरमास के दिनों में सभी प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्य बंद हो जाते है ,लेकिन माता तुलसी की पूजा आराधना करनी चाहिए. क्युंकी माता तुलसी को लक्ष्मी का प्रतिक माना गया है. वहीं खरमास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को अगर माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाए, तो घर मे सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.

किस विधि से करें पूजा
ज्योतिषाचार्य बताते हैं वैसे तो खरमास अशुभ है, लेकिन खरमास महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की सबसे उत्तम तिथि मानी जाती है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा आराधना पंचोउपचार विधि से करनी चाहिए. साथ ही तुलसी का मंजरी और कमल का पुष्प अगर माता लक्ष्मी को अर्पण करते हैं तो माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. घर में आर्थिक समस्या समाप्त हो जाती और सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.