Home छत्तीसगढ़ गुगल से नंबर निकालना पड़ा महंगा, सस्ते दाम पर सरिया दिलाने का...

गुगल से नंबर निकालना पड़ा महंगा, सस्ते दाम पर सरिया दिलाने का झांसा देकर ठग लिये डेढ़ लाख

0

भोपाल। बजरिया थाना इलाके में मकान निर्माण करवा रहे एक युवक को सस्ते दाम पर सरिया खरीदने के लिये गूगल से कंपनी का नंबर निकालकर कॉल करना महंगा पड़ गया। अज्ञात जालसाज ने उसे सस्ता सरिया दिलाने का झांसा देकर 1. लाख 68 हजार की चपत लगा दी। पुलिस के अनुसार इलाके में स्थित ग्राम सेमरा में रहने वाले अंकित विश्वकर्मा को मकान बनाने के लिए सरिया की जरूरत थी। 8 नवंबर को उन्होनें गूगल से टीएमटी गोयल सरिया कंपनी का नंबर सर्च कर निकाला और उस नंबर पर फोन कर सरिया खरीदने की बात कही। यह नंबर जालसाज का था, उसने अंकित को झांसा देते हुए कहा वह उन्हें भोपाल में चल रहे सरिये के रेट से काफी कम दाम में सरिया दिलवा देगा। फोन पर ही सौदा तय होने पर जालसाज ने पेटीएम के जरिये अकाउंट में पैसे डालने को कहा। उसकी बातों में आकर अकिंत ने 4-5 बार में 1 लाख 68 हजार 963 रुपए ट्रांसफर कर दिये। लेकिन तय समय सीमा में जब सरिया फरियादी को डिलेवर नहीं हुआ तब उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का अहसाह हुआ। उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच और गोयल टीएमटी कंपनी के नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में गोयल टीएमटी सरिया कंपनी के कर्मचारी अनुपम शर्मा ने रायपुर (छत्तीसगढ़) के कुर्ला थाने में शिकायत की थी, वहां से जीरो पर कायमी कर केस डायरी राजधानी के बजरिया थाने को भेजी गई। बजरिया पुलिस ने असल कायमी कर आगे की जांच शुरू कर दी है।